शातिर चोर पकड़ाया, बिलासपुर के अलग-अलग थानों में 13 से अधिक चोरी के मामले उसके नाम है दर्ज

कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतु अटल आवास में किराए के मकान में रहने वाले शिव निर्मलकर के मकान से शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 से 2:00 बजे के बीच किसी चोर ने घर में घुसकर मंगलसूत्र, फटका मनचली, सोने का टुकड़ा, चांदी का पायल , करघन और नगद रकम मिलकर कुछ ₹31, 400 की चोरी की थी। जिसकी शिकायत कोनी थाने में की गई।
इधर पुलिस को तुर्काडीह अंडर ब्रिज के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला। मुक्तिधाम चौक सरकंडा में रहने वाले छोटू यादव ने कड़ाई से पूछताछ में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि रात करीब 1:00 बजे वह ई रिक्शा से तुरकाडीह गया था। तुर्काडीह से पैदल ही वह निरतु अटल आवास के क्वार्टर नंबर चार पहुंचा। वहां ताला देखकर पत्थर से ताला तोड़ा और फिर चोरी के समान को तुर्काडीह ओवर ब्रिज के किनारे खाली जगह पर मिट्टी और ईंट से ढककर छुपा दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है। चोरी के आरोप में छोटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि छोटू यादव के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में 13 चोरी के मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!