साहित्य के उपासक समूह ने किया दीपावली मिलन समारोह आयोजित

साहित्य क़े उपासक समूह में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर समूह में आभासीय गीत संध्या आयोजित की गयी. कार्यक्रम का आरम्भ जबलपुर की रचनाकार अर्चना द्विवेदी जी द्वारा सरस्वती वंदना माँ भुवनेश्वरी वरदायनी के गायन से हुआ. तदोपरान्त हरदा मध्य प्रदेश की श्रीमती वीणा चौबे ने अपने स्वरचित गीत “जाने कितनों ने दे दी वतन पे कुर्बानी” प्रस्तुत कर सभी को देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत कर दिया. बनारस की अभिलाषा जी ने “जिंदगी प्यार का गीत है” गीत प्रस्तुत कर जीवन में प्रेम और दुःख क़े महत्व को रेखांकित किया. अर्चना गुदालू जी ने ‘आपकी इनायतें आपके करम’ प्रस्तुत कर कार्यक्रम में मधुरस घोल दिया. लखनऊ की भावना मिश्रा ने “कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनियां
पग पग लिए जाऊं तोहरी बलइया”
क़े माध्यम से दिवंगत गायिका शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. नयी दिल्ली की निशि अरोरा ने ‘न सुबूत है न दलील है’ ग़ज़ल द्वारा कर सभी को भावविभोर कर दिया. दिल्ली की डॉ. अंजू रानी जी ने “ओह रे ताल मिले नदी क़े जल में ” गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. उज्जैन के प्रशांत माहेश्वरी जी ने तलत महमूद क़े गाये गीत “हैं सबसे मधुर वो गीत” एवं मुकेश क़े प्यासे पंछी नील गगन में… प्रस्तुत कर कार्यक्रम में मिठास घोल दी. इन्दौर की सपना साहू जी ने “वो जब याद आये… बहुत याद आये” प्रस्तुत कर आयोजन को स्मरणीय बनाया. निकिता श्रीवास्तव (गाज़ियाबाद), शीला बड़ोदिया (इंदौर) रजनी भास्कर संगरूर पंजाब अर्चना पंडित इन्दौर, मेघा राठी (भोपाल),और जूही कुमारी मिश्रा (मुजफ्फरपुर)की प्रस्तुतियाँ सराहनीय रहीं. आयोजन में लखनऊ क़े प्रसिद्ध व्यंग्यकार अयोध्या प्रसाद जी की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही. कार्यक्रम का संचालन प्रशांत माहेश्वरी ने किया. अंत में शीला बड़ोदिया द्वारा आभार ज्ञापन क़े साथ आयोजन सहर्ष संपन्न हुआ.

More From Author

हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति अवसर पर संतो की उपस्थिति में श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में 1300 कन्याओं का किया गया पूजन

राष्ट्रीय राजमार्ग पर असुरक्षित विचरण कर रहे करीब 400 गोवंश को हिंदू एकता संगठन के सदस्यों ने पहनाया रेडियम बेल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।