



हिंदू एकता संगठन की अगुवाई में गौमाता के गले में रेडियम बेल्ट बांधने की एक नेक पहल की गई, जिसमें ये प्रयास किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में अंधेरा होने के कारण गौ वंश दिखाई नहीं देते जिसके कारण गौ वंश के साथ साथ राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो जाते है । उसी विषय को ध्यान में रखते हुए हिंदू एकता संगठन के सदस्यों ने गाय के गले में रेडियम पट्टा लगाने की एक अनूठी पहल की शुरुआत की,जिससे दुर्घटना में कमी आए, कोनी रतनपुर से लेकर सीपत रोड और बिलासपुर शहर के कई अन्य क्षेत्र में हिन्दू एकता संगठन की टीम ने लगभग 400 के करीब गौवंश को आज रेडियम बेल्ट बांधा गया ।इस कार्य में संगठन के सभी सदस्य के साथ साथ मातृशक्ति ने भी अपनी भूमिका निभाई।

