पुलिस की कार्यवाही में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त

यूनुस मेमन

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन लगातार अपराध पर अंकुश लगा रही है । इसी के तहत अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ भी सतत कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में बिल्हा थाना क्षेत्र में गांजा का कारोबार करने वाले आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बिटकुली निवासी सोनचंद्र कुर्रे के घर पर दबिश दी तो सफेद रंग के झिल्ली में 0.138 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब ₹15000 है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है।

वही रतनपुर पुलिस ने भी भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब जप्त किया है। पुलिस ने यह कार्यवाही गांव की महिला स्वयं सहायता समूह के सहयोग से की। तीन कोचियों से 235 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई, जिसकी कीमत 47,000 रु है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास मौजूद शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किए हैं । कोरबा भाँवर रतनपुर के महिला स्वयं सहायता समूह से मिली सूचना पर पुलिस ने ग्राम कोरबा भाँवर में अवैध रूप से भट्टी बनाकर कच्ची शराब का निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जानकारी मिली कि सहज उपलब्धता की वजह से गांव के बच्चे, बड़े, बुजुर्ग शराब पीकर गांव में अशांति फैला रहे थे। पुलिस ने दामाद पारा कोरबा भांवर निवासी ओम प्रकाश मरावी के कब्जे से 153 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की, इसकी कीमत 30,600रु है, तो वही जयप्रकाश मरावी के कब्जे से 73 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली, जिसकी कीमत 14,600रु है। इसी तरह धनुवार पारा कोरबा भांवर निवासी गंगाराम धनुवार के घर से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली, जिसकी कीमत 18 सौ रुपए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!