बिलासपुर के छठ घाट में छठ महोत्सव का आयोजन किया गया है, यहां छठ पूजा और सूर्य देव के दर्शन के लिए 60 से 70 हजार श्रद्धालु पहुंचे, जिनके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास और दास एंड दास बिल्डकॉन के सौजन्य से यहां निशुल्क चाय कॉफी की सेवा प्रदान की गई।
स्टॉल का शुभांर पूजा अर्चना कर की गई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने स्टॉल पर और पूरे परिसर में घूम-घूम कर घाट पर आए श्रद्धालुओं के अलावा अलग-अलग तरह की सेवा दे रहे लोगों को भी स्नेह के साथ चाय कॉफी की सेवा दी। गुरुवार दोपहर से लेकर शुक्रवार सुबह तक 15 हजार से अधिक लोगों को निःशुल्क चाय कॉफी पिलाई गई। डॉ धर्मेंद्र ने कहा कि उन्हें ऐसा कर आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है । लोग यहां रात्रि जागरण करते हैं उनके लिए भी यह सेवा उपयोगी साबित होती है।