छठ पूजा महोत्सव में व्यवस्था संभालने में जहां पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही तो ही आयोजन समिति के वॉलिंटियर्स के अलावा इसमें SECR भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने भी विगत वर्ष की भांति इस बार भी अपनी छाप छोड़ी। आत्म अनुशासन , समाज सेवा और देशभक्ति के मूल्य को लेकर समर्पित एसईसीआर भारत स्काउट एंड गाइड बिलासपुर का विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा उत्सव में पूरा सहयोग मिला।
आयोजन के दौरान पूरे समय भारत स्काउड एंड गाइड के वॉलिंटियर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने से लेकर घाट पर पहुंचे लोगों की मदद करते नजर आए। डीओसी दिलीप स्वाईं, जी लोकेश राव, पी अप्पाराव आदि के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने पूरी जिम्मेदारी संभाली। घाट की साफ सफाई से लेकर यहां पहुंचने वाले बुजुर्ग ,दिव्यांग और महिलाओं की भी उन्होंने मदद की। अनुशासन से स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया। आयोजन समिति के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास ने एसईसीआर भारत स्काउट एंड गाइड बिलासपुर के सभी वॉलिंटियर्स और पदाधिकारियो का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।