बैठक में जिम्मेदारियां का बंटवारा
प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाली पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच की मासिक बैठक इस रविवार को भी संपन्न हुई। सामाजिक बैठक में इस बार आगामी 14 फरवरी को आयोजित बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले सरस्वती पूजा पर केंद्रित रहा। जहां आयोजन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर पाटलिपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास ने समिति के सदस्यों में जिम्मेदारियां का बंटवारा किया। बिलासपुर तोरवा छठ घाट में छठ महापर्व के अलावा भी कई आयोजन पाटलिपुत्र संस्कृतिक विकास मंच द्वारा किए जाते हैं , जिसमें राष्ट्रीय पर्व के अलावा बसंत पंचमी का भी पर्व शामिल है।
बिहार और मिथिलांचल में प्रसिद्ध सरस्वती पूजा का वही भव्य स्वरूप इस बार भी बिलासपुर छठ घाट स्थित सामुदायिक भवन में नजर आएगा, जिसकी तैयारी को लेकर यहां चर्चा की गई, वहीं अलग-अलग समूह बनाकर सदस्यों को जिम्मेदारियां का बंटवारा किया गया। जिसमें साज सज्जा से लेकर भोग प्रसाद की तैयारी शामिल है। उपस्थित सदस्यों को जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास ने बताया कि इस बार 14 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी 13 फरवरी से ही आरंभ हो जाएगी। इस दिन समिति के सदस्यों के लिए बिहार की पारंपरिक डिश लिट्टी चोखा और गाजर का हलवा तैयार किया जाएगा, तो वहीं सरस्वती पूजा के दिन बिहार का प्रसिद्ध मालपुआ और खीर का प्रसाद भक्तों में वितरित होगा।
बसंत पंचमी पर रोचक स्पर्धाओ का होगा आयोजन
इस दौरान महिला, पुरुष और बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसके विजेताओं को आयोजन के दौरान ही पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी होगा।
बसंत पंचमी की संध्या को पारंपरिक रूप से यहां कीर्तन भजन किया जाएगा तो वहीं बसंत पंचमी की दोपहर यहां भंडारा आयोजित होगा। 15 फरवरी को प्रतिमा का विसर्जन छठ घाट पर होगा । इस दिन पारंपरिक दही- चुरा का भोग लगाकर प्रसाद उसे स्वरूप में वितरित किया जाएगा।
चर्चा के दौरान डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास ने अन्य सदस्यों की भी राय शुमारी ली और आयोजन को भव्य बनाने की रूपरेखा तैयार की। नए सदस्यों के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें भी उत्तरदायित्व सौंपा गया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर पाटलिपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार दास, सचिव सुधीर झा, कोषाध्यक्ष धनंजय, झा जेपी सिंह अयोध्यापुरी, राघवेंद्र झा, विनोद सिन्हा, जेपी दास, पीसी झा, आनंद मोहन मिश्रा, सतीश सिंह, राम गोस्वामी, आशीष चौधरी, धीरज शाह, निर्भय कुमार चौधरी, अनिल कुमार दास, नवल वर्मा, आनंद झा, शशि नारायण मिश्रा, अभिषेक ठाकुर ,आदित्य ठाकुर, शुभम झा , संतोष झा, अजय रंजन सिंह, कमलेश सिंह, डॉक्टर कुमुद रंजन सिंह, शंकर कुमार, रामसखा चौधरी, चरण सिंह, जय शुक्ला, राहुल शर्मा , गौरी शंकर कुमार, लकी ठाकुर, रंजन सिंह , राजशेखर श्रीवास, संजय श्रीवास्तव, युगल किशोर झा, अशोक कुमार झा, हरि ओम, अनमोल कुमार झा, जगदानंद झा आदि उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर से आगामी सरस्वती पूजा के आयोजन को स्मरणीय बनाने की बात कही।
आपको बताते चले कि बिलासपुर में कुछ एक स्थान पर ही भव्य रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है, जिनमें से पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच का बसंत उत्सव भी एक है।