

श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर सुभाष चौक सरकंडा में माघ गुप्त नवरात्र के पावन पर्व पर अष्टमी तिथि को श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी के उपासना की गई। इस अवसर पर माता रानी का विशेष पूजन श्रृंगार एवं कन्यापूजन भोजन का आयोजन किया गया। पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉक्टर दिनेश जी महाराज ने बताया कि 10 फरवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक नित्य प्रतिदिन श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक, श्री महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती त्रिगुणात्मक शक्ति नवदुर्गा देवी जी का श्रीसूक्त पोडश मंत्र द्वारा दूधधारिया पूर्वक अभिषेक, पूजन, श्री ब्रम्हशक्ति बगलामुखी देवी जी का विशेष अभिषेक, पूजन, श्रृंगार एवं श्री मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम जी का विशेष पूजन श्रृंगार – दस महाविद्या की साधना एवं पीताम्बरा यज्ञ किया जा रहा है।

माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी 17 फरवरी 2024, शनिवार को अष्टमी कन्यापूजन, हवन का आयोजन किया गया।

एवं माघ शुक्ल पक्ष नवमी 18 फरवरी 2024, रविवार महानन्दा नवमी को आवाहित देवी देवताओं का हवन, दश दिकपाल, क्षेत्रपाल, पूर्णाहूति, गुप्त नवरात्रि समापन किया जाएगा।

पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि पीताम्बरा माँ ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी की उपासना विशेष रूप से वाद विवाद, शास्त्रार्थ,मुकदमे में विजय प्राप्त करने के लिए, कोई आप पर अकारण अत्याचार कर रहा हो तो उसे रोकने,सबक सिखाने,संकट से उद्धार,उपद्रवों की शांति, ग्रह शांति, संतान प्राप्ति, एवं सभी प्रकार के मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु जाती है।