बिलासपुर में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर सतर्क निगाह बनाए हुए हैं। त्योहार के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य के साथ पुलिस ने अपराधियों की गुंडा लिस्ट तैयार की है, जिले में अब तक 375 बदमाश सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनकी एक-एक गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही है। अब तक 130 आदतन अपराधियों की कुंडली तैयार कर 12 सक्रिय गिरोह का पता लगाया गया है । गुंडागर्दी करने वाले, चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देने वालों को गुंडा लिस्ट में शामिल किया जा रहा है ।समय-समय पर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जाएगी, ताकि शहर में अमन चैन बरकरार रहे।
इधर बिलासपुर पुलिस ने नशे के कारोबारी मुकेश साहू से लगातार संपर्क रखने वाले तखतपुर में पदस्थ आरक्षक बी अनिल राव को सेवा मुक्त कर दिया गया है । पूर्व में उसे निलंबित किया गया था।