
आलोक

उधार में सामान नहीं देने पर बदमाशों ने पान ठेले में आग लगा दी। तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित पान ठेले का संचालक आशीष कछवाहा करता है। शनिवार की रात करीब 11:00 बजे संत तिवारी और निखिल कश्यप उसकी दुकान पर आए और उधार में पान गुटखा मांगा। आशीष ने उधार देने से मना किया तो दोनों गाली गलौज करने लगे और पान दुकान जला देने की धमकी दी। इससे बेपरवाह आशीष दुकान बंद कर घर आ गया। रात करीब 1:00 बजे आशीष की दुकान पर संत तिवारी और निखिल कश्यप पहुंचे और पेट्रोल डालकर ठेले को आग लगा दी, जिससे पान ठेला सहित सब सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।
मजे की बात यह है कि जिन लोगों के पास गुटका खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, उनके पास पेट्रोल खरीद कर पान ठेले को आग लगाने के लिए पैसे आ गए। ऐसे ही नामजद दो बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है।
