यूनुस मेमन
रतनपुर क्षेत्र के लखराम में स्थित देवांगन समाज के सामुदायिक भवन में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। टेलर और उसकी पत्नी ने फांसी लगाने से पहले दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा। असल में दोनों लखराम में बुनकर सहकारी समिति का काम देखते थे
पति ने दीवार पर लिखा कि समिति अध्यक्ष की वजह से उन्हें तंग होकर यह कदम उठाना पड़ रहा है।
अकलतरा निवासी परसराम देवांगन उम्र 60 साल और उसकी पत्नी पार्वती देवांगन उम्र 56 साल कुछ दिनों से ग्राम लखराम के देवांगन समाज के सामुदायिक भवन में रहते थे। दोनों ही पति-पत्नी यहां बुनकर सहकारी समिति का कामकाज देखते थे। उनके बच्चे अकलतरा में ही रहते हैं। पता चला कि परसराम टेलरिंग का काम करता था, जिसे सहकारी समिति के अध्यक्ष सतीश देवांगन ने काम दिलाने के नाम पर बुलाया और फिर बाद में बुनाई के लिए सूत देना बंद कर दिया। अध्यक्ष सतीश देवांगन पर आरोप है कि वह पैसे नहीं दे रहा था और इन दोनों को सामुदायिक भवन से निकालने की भी बात कह रहा था, जिससे तंग आकर पति पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। जान देने से पहले इन लोगों ने दीवाल पर लाल रंग से अपना सुसाइड नोट लिखा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं दीवार पर लिखी इबारत को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज कर रही है ।पुलिस का कहना है जांच के बाद अगर समिति के अध्यक्ष सतीश देवांगन के खिलाफ मामला पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।