दयालबंद गुरुद्वारा में सादगी के साथ मनाया गया गुरु रामदास जी का ज्योति जोत पूरब

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में श्री गुरु रामदास जी का ज्योति जोत पूरब आज बड़े ही श्रद्धा एवं सादगी पूर्ण मनाया गया। जिसमें गुरुद्वारे में एक विशेष दीवान आयोजित करके श्री गुरु अर्जन देव जी की उच्चरित वाणी श्री सुखमणि साहिब जी का कीर्तन रूप में संगतो द्वारा पाठ किया गया, जिसमें संगतो ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया और गुरु जस सुनकर एवं पढ़कर आनंदमय हुऐ। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख धर्म के गुरु पर्व को बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाने का फैसला लिया गया है, जिससे सिख धर्म अपने इतिहास से जुड़ सके । इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनदीप सिंह गंभीर अमरजीत सिंह दुआ सुरेंद्र सिंह छाबड़ा हेड ग्रंथी भाई मानसिंह जी हजूरी रागी भाई हरजीत सिंह जसो वाला जसबीर सिंह अमनदीप सिंह जगदीप सिंह दलजीत कौर,हरमीत कौर , मनप्रीत कौर एवं समूह साथ संगत का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!