शेयर ऑटो में सफर कर रही महिला का किसी ने बैग पार कर दिया, जिसमें ₹50,000 थे। घटना शनिवार दोपहर की है। कतिया पारा निवासी वीणा नाग अपनी बेटी के साथ सुबह पोस्ट ऑफिस गई थी। खाते से एक लाख रुपये निकालने के बाद दोनों 12:00 बजे ऑटो से कतिया पारा जाने के लिए निकले । सिम्स चौक के पास चार महिलाएं भी ऑटो में सवार हुई। 15 मिनट में ऑटो चालक ने वीणा और उनकी बेटी को कतिया पारा के पास उतार दिया। तब उनकी नजर बैग पर पड़ी तो बैग नीचे से कटा हुआ था। बैग में 50-50 हजार के दो बंडल थे, जिनमें से एक बंडल गायब था। मां बेटी तत्काल सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि उठाईगिरी करने वाली महिला गिरोह एक बार फिर से शहर में सक्रिय है, जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन्हें तलाश रही है। इससे पहले भी इस तरह के गिरोह द्वारा बिलासपुर में घटनाओं को जाम दिया गया है।