हर वर्ष की भांति इस जन्माष्टमी पर भी सोमवार शाम से सदर बाजार करोना चौक में आयोजित होगी मलखम्ब प्रतियोगिता, इनामों की होगी बारिश

भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव जन्माष्टमी पर हर वर्ष की तरह बिलासपुर में विविध आयोजन होंगे। कृष्ण मंदिरों में जहां जन्मोत्सव मनाया जाएगा तो वहीं रेलवे क्षेत्र स्थित उड़िया स्कूल प्रांगण और आरपीएफ बैरक में सार्वजनिक जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। वही जगह-जगह दहीहंडी का आयोजन होगा। इसी क्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सदर बाजार करोना चौक में मलखम्ब प्रतियोगिता का आयोजन होगा। करोना चौक युवा मंच द्वारा आयोजन का यह 41वा वर्ष है, जिसकी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है। 26 अगस्त की शाम 5:00 बजे से प्रतियोगिता का आरंभ होगा जो रात 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म होने के समय तक चलेगा। इस समय यहां मटकी फूटेगी। यहां स्थापित मलखम्ब में चिकनाइ इतनी अधिक होती कि अच्छे-अच्छे सुरमा इस पर नहीं चढ़ पाते लेकिन भगवान की कृपा से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव से पहले किसी न किसी समूह को सफलता मिल ही जाती है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां इनाम की बौछार होगी। समिति के अलावा आसपास के व्यापारियों द्वारा भी जीतने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाएंगे, तो वहीं समिति की ओर से रनिंग शील्ड और विजेता को ₹21,000 का इनाम मिलेगा। जिसकी शुरुआत 41 साल पहले मात्र ₹500 से की गई थी और आज यह इनामी राशि बढ़कर 21000 रुपए हो चुकी है। इसके अलावा भी विजेताओं के लिए यहां व्यापारी नगद इनमो की बौछार करेंगे। इस मलखंभ में जीतना सम्मानजनक माना जाता है इसीलिए दूर-दूर से प्रतिभागी मलखम्ब पर चढ़ने आते हैं, जिसे देखने भी बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचते हैं। इस वर्ष के आयोजन में अतिथि के तौर पर यहां विधायक अमर अग्रवाल, सीएमडी कॉलेज के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे और सर्राफा संगठन के अध्यक्ष कमल सोनी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!