डीएवी के 8 बच्चों ने रचा इतिहास, नेशनल स्पेस-डे चेन्नई तमिलनाडू के राजभवन में राज्यपाल,प्रधानमंत्री भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार व लेफ्टिनेंट जनरल सहित अनेकों वैज्ञानिकों ने सम्मानित किए
अंतिम फाइल के लिए टॉप 20 बाल वैज्ञानिकों में भी विद्यालय के छात्र सत्यम ने जगह बनाया।
यंग साइंटिस्ट इंडिया के आयोजन में पूरे भारत के कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 28 राज्यों से 1800 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें से ग्रांड फिनाले के लिए कुल 103 छात्र- छात्राए चयनित हुई थे। जिसमें डी ए वी विद्यालय के 22 मॉडल के साथ 25 बच्चों का चयन हुआ था, जिसमे 8 बच्चों ने चेन्नई राजभवन के ग्रैंड फ़िनाले में आयोजित यंग साइंटिस्ट इंडिया बाल वैज्ञानिक से सम्मानित हुए है, साथ ही गरियाबंद के एक बेटी साक्षी जायसवाल जवाहर नवोदय विद्यालय पांडुका गरियाबंद के छात्रा भी बाल वैज्ञानिक बन कर सम्मानित हुए साक्षी जायसवाल डी ए वी विद्यालय जांता के ही प्राचार्य की सुपुत्री हैं। इन सभी बच्चों के उपलब्धि से छत्तीसगढ़ राज्य गौरर्वित हुई हैं डी ए वी बेमेतरा के प्राचार्य पी एल जायसवाल ने इस उपलब्धि हेतु सभी बच्चों व अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दिए हैं।