बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल दिनांक 23 फरवरी बुधवार को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभिन्न मुद्दों को लेकर विकास भवन में करेगा धरना प्रदर्शन एवं आयुक्त नगर निगम का करेगा घेराव।
नगर निगम बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, राजेश सिंह, दुर्गा सोनी, विजय ताम्रकार, सुनीता मानिकपुरी ने बताया कि 2016 में जिन गरीब परिवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फार्म भरा था एवं वकायदा सर्वे भी किया गया था उन्हें आज तक मकानों का आबंटन नही हुआ है जबकि 2022 तक मकान आबंटन होना था वहीं मोर जमीन मोर मकान की बकाया किस्त रोक दी गई है तथा किस्त नही दिया जा रहा है।
अटल आवास एवं प्रधानमंत्री आवास में जो गरीब निवासरत है उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है न साफ सफाई हो रही सेप्टीक टेंक जाम है कचरो का अम्बार लगा हुआ है। बजबजाती नालियां मच्छरों का प्रकोप गंदगी बदबू के कारण गरीबों का जीना दुभर हो गया है। इन्ही सभी मुद्दों को लेकर विकास भवन के सामने भाजपा पार्षद दल धरना प्रदर्शन नगर निगम आयुक्त का घेराव करेगा।