बिलासपुर में फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर लूट की घटना हुई है, हालांकि पूरा मामला ही संदिग्ध बताया जा रहा है। सिरगिट्टी बन्नाक चौक में रहने वाले पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा की माने तो उनके परिचित रिटायर्ड बैंक मैनेजर विद्या प्रकाश पांडे ने 5- 6 महीने पहले उन्हें एक पेटी सौंपी थी, जिसमे ताला लगा था। बताया गया था कि उसमें कुछ जरूरी कागजात और रुपए है। कृष्ण कुमार मिश्रा के अनुसार उनके घर यह पेटी सुरक्षित थी, लेकिन एक दिन पहले जब वे घर पर नहीं थे तो कुछ लोग और युवती पहुंची जिन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। दावा किया जा रहा है कि इन लोगों ने पुजारी के परिवार को बंधक बना लिया और कागजी कार्रवाई के बाद अपने साथ रुपयों से भरी पेटी ले गए । अब बताया जा रहे हैं कि उस पेटी में करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए थे। इस घटना की शिकायत करने जब पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा सिरगिट्टी थाने पहुंचा तो वहां पहले से ही विद्या प्रकाश पांडे मौजूद थे।
पहली नजर में पुलिस को पूरी कहानी संदिग्ध और मनगढ़ंत लग रही है । पुलिस को तो शिकायत करने वाले पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा पर ही शक है, इसलिए पुलिस उससे कडाई से पूछताछ कर रही है। इधर पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है जिससे कोई क्लू मिल सके। सवाल यही है कि जब कृष्ण कुमार मिश्रा के घर पर रूपयो से भरी पेटी थी तो आखिर इसकी जानकारी लुटेरों कैसे हुई और पैसे ले जाने वाले सचमुच क्राइम ब्रांच के अधिकारी हैं या नहीं यह भी पड़ताल का विषय है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर से पर्दा उठेगा।