सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही तीन चोरों ने पिछले कुछ महीने में की थी 10 लाख रुपए की चोरी, चोर तो तीन और चार पकड़े गए खरीददार

सिविल लाइन पुलिस ने पिछले कुछ महीनो में थाना क्षेत्र में हुई आठ चोरियों के मामले को सुलझाते हुए चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले खरीददारों को गिरफ्तार करते हुए 10 लाख रुपए के सामान बरामद किया है। पिछले 7 महीने में ही थाना क्षेत्र में आठ से अधिक चोरी के मामले दर्ज कराए गए ।खास बात है कि इन सब के तार आपस में जुड़े हुए थे ।गौरव पथ स्थित जे के अग्रवाल के इलेक्ट्रॉनिक दुकान और गोदाम में लगातार चोरियां हो रही थी। 7 लाख के सामान चोरी के मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस के हाथ संदिग्ध वीरेंद्र चौहान, पवन साहू और रोहित तिवारी उस वक्त लगे जब वे एक बार फिर से जे के अग्रवाल के गोदाम से चोरी कर रहे थे । पुराने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अलग-अलग स्थान में किए गए 8 चोरी के मामलो का खुलासा हुआ।


इन चोरों द्वारा बिजली के केबल , खड़ी गाड़ियों के चक्के, टायर पार्ट्स, लोहे के पाइप, एसी के पाइप एवं आउटर, बिजली के तार, सेंटरिंग प्लेट, ग्रिल और पाइप, टावर का सामान अर्थिंग प्लेट , लोहे के प्लेट तांबे का सामान, तांबे के प्लेट डिवाइडर, लोहे का बोर्ड, एल्युमिनियम के प्लेट आदि चोरी की गई थी । इन लोगों ने चोरी की सामग्रियों को कबाड़ियों को बेच दिया था तो वहीं कुछ बर्तन दुकान वालों ने भी चोरी की सामग्री खरीदी थी , जिसमें यश मेटल सरकंडा के लक्ष्मण वर्मा, डायमंड मेटल मंगला के अंकित अग्रवाल , शारदा मंदिर के पीछे अमेरी में कारोबार करने वाला कबाड़ी सुरेश कोसले, मिनी बस्ती की कबाड़ी रेशमा कुर्रे शामिल थी। चोरों के बताएं विवरण के अनुसार पुलिस ने इन बर्तन दुकान और कबाड़ियों से चोरी की सामग्रियां बरामद की है। पता चला कि 10 लाख रुपए की चोरी करने वाले चोरों ने हासिल रकम को शराब पीने और छोटे-मोटे खर्चे में उड़ा दिया था। चोरी के आरोप में पुलिस ने चिंगराज पारा के पवन साहू , तिफरा के वीरेंद्र चौहान, रामायण चौक चांटीडीह के रोहित तिवारी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चार खरीददार भी गिरफ्तार हुए हैं जिनमें लक्ष्मण वर्मा, अंकित अग्रवाल, सुरेश कोसले और रेशमा कुर्रे शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!