7 वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स, बोधगया बिहार में छत्तीसगढ़ पुरुष-महिला मलखंब व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में रजत, कास्य पदक

04 मई 2025 से 15 मई 2025 तक बिहार में आयोजित 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ की पुरुष/महिला मल्लखंब खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में 1रजत,4कास्य पदक के साथ आशा के अनुरूप चैम्पियनशिप का पदक झटककर सबको मात देते हुए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाकर परचम लहरा दिया है।

छत्तीसगढ़ की व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में पुरुष टीम के राकेश कुमार वढ़दा ने पोल मलखंब में 8.60 ,हेंगिग में 8.45 ,रोप में 8.45 अंक प्राप्त कर 1 रजत, 2 कास्य पदक जीतकर लंबी छलांग लगाई है।

इसी प्रकार मोनू नेताम ने पोल मलखंब में 8.50 अंक के साथ संयुक्त कास्य पदक जीता है।
महिला खिलाड़ी दुर्गेश्ववरी कुमेटी ने पोल मलखंब में 8.35 अंक अर्जित करते हुए कास्य पदक जीता है।
अभी तक छत्तीसगढ़ की पुरुष/महिला खिलाड़ियों ने मलखंब में आशा के अनुरूप उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 1 रजत व 4 कास्य पदक जीता है।
पहले दिन से लेकर अब तक की प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप व व्यक्तिगत में 1 रजत एवं 10 कास्य पदक जीतकर पदक तालिका में छत्तीसगढ़ के लिए 11 पदक जोड़े हैं।

व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में रजत/कास्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ खेल संचालक तनुजा सलाम, अंजुलस एक्का, सहायक संचालक खेल, शिवराज साहू,वरि. खेल अधिकारी ,टी एन रेड्डी और छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के पदाधिकारीगण सर्वश्री सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा, अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर,उपाध्यक्ष,विरेन्द्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष,डा.मिलिंद भानदेव,मनोज प्रसाद, पूनम प्रसाद, सौरव पाल,नारायणपुर,चन्द्रेश धृत, राजेन्द्र पटेल़,सारंगगढ़,किशोरकुमार वैष्णव,मनेन्द्रगढ़, पुष्कर दिनकर, अखिलेश नारंग,पामगढ़, पुरेन्द्र कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, पंचराम वस्त्रकार, कृष्ण प्रसाद यादव ,मुंगेली, अंशु भारती, डा. प्रमोद यादव,कमल निकुंज, एस. के . शेशाद्री, अंबिकापुर, हरप्रसाद कैवर्त आदि ने बधाई व शुभकामना प्रेषित किया है ।

More From Author

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने श्रद्धा और उत्साह से मनाई रवींद्र जयंती

एक सफल अधिकारी वही होता है जो पहल करता है, संवाद करता है और समाधान तक पहुँचता है – मुख्यमंत्री श्री साय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।