इन दिनों बिलासपुर में रिश्तों की मर्यादा लगातार तार-तार हो रही है निकट संबंधी भी छोटी-छोटी बात पर जानलेवा हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे। मामूली बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। खमतराई निवासी दीपक सूर्यवंशी ने अपने बड़े भाई धर्मेंद्र सूर्यवंशी को जीजा जी को फोन लगाने के लिए कहा। धर्मेंद्र ने बताया कि उसके मोबाइल का बैलेंस खत्म हो गया। बस इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक ने तैश में आकर अपने बड़े भाई धर्मेंद्र पर ही घर में मौजूद सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ, पैर, सर और अन्य अंगों में गंभीर चोटे आई है। खून से लथपथ धर्मेंद्र को सिम्स में भर्ती किया गया तो वहीं इस अपराध में घायल के छोटे भाई दीपक सूर्यवंशी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
पत्रकार सास पर किया जानलेवा हमला
सरकंडा क्षेत्र से ही दूसरा मामला सामने आया है, जहां पारिवारिक विवाद के नाम पर क्षेत्र के बदमाश ने अपनी सास पर जानलेवा हमला कर दिया। बिलासपुर के प्रतिष्ठित समाचार पत्र की महिला संवाददाता तारिणी शुक्ला का दामाद अमन मिश्रा शराबी प्रवृत्ति का है और आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है,उनके दो बच्चे भी है। जिससे तंग आकर वह पिछले 3 महीने से अपने मायके जोरापारा सरकंडा में ही रहती है। 31 जुलाई को अमन मिश्रा अपनी ढाई साल की बेटी को लेने के बहाने अपने ससुराल जोरा पारा आया और विवाद करने लगा। इस दौरान उसने दबाव बनाने के लिए अपने आठ माह के बेटे को जमीन पर पटक कर मार देने की धमकी दी। जब बेटी और दामाद के बीच हो रहे झगड़े को शांत करने का प्रयास पत्रकार तारिणी शुक्ला ने किया तो तैश में आकर अमन मिश्रा ने चाकू से उसे खत्म करने के इरादे से उसके गर्दन पर वार कर दिया। वार से बचने के लिए तारिणी शुक्ला ने अपना हाथ आगे किये तो उसके दोनों हाथों में गंभीर चोट आई। झगड़ा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो दामाद अमन मिश्रा भाग खड़ा हुआ। बाद में शिकायत के बाद पुलिस ने उसे हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
यह दोनों ही घटनाएं बता रही है कि किस तरह से निकट के रिश्तेदारों में भी छोटी-छोटी बात को लेकर किस तरह से बात गंभीर अपराध तक पहुंच रही है।