बिलासपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव तथा विधायक सुशांत शुक्ला आज श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा संत नामदेव भवन नूतन चौक में आयोजित आयुष स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए। भाजपा के संवाद प्रमुख स्व आलेख वर्मा की स्मृति में आयोजित आयुष स्वास्थ्य शिविर में उन्होंने अपना ब्लड प्रेशर भी चेक कराया और उनका ब्लड प्रेशर डॉक्टरों ने नॉर्मल बताया। डिप्टी सीएम ने आयुष स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा है कि श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा समाज के हित में अच्छी पहल की गई है । स्वर्गीय आलेख वर्मा समाज के समर्पित कार्यकर्ता रहे तथा भाजपा के संवाद प्रमुख एवं निष्ठावान कार्यकर्ता रहे। उनकी स्मृति में श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अच्छी पहल है। श्री साव ने कहा है कि राज्य शासन के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े काम किया जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में 300 बिस्तरों का सरकंडा में बड़ा अस्पताल जल्द शुरू होने वाला है। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। और गंभीर रोगों का इलाज अब यही हो रहा है। बरसात के मौसम में डायरिया मलेरिया सर्दी खांसी बुखार जैसे रोगों के इलाज के लिए आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हर गांव में एवं वार्डों में लोगों को घर के नजदीक ही चिकित्सा सुविधा मिल रही है। उन्होंने आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों की सराहना की।
विधायक सुशांत शुक्ला ने स्वर्गीय आलेख वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी स्मृति में श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर में लोगों को लाभ मिल रहा है। आलेख वर्मा ने तेलीपारा में मोहल्ला विकास समिति के माध्यम से पहली बार स्वास्थ्य शिविर लगाया था और आज समाज के लोग उनकी याद में लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने भी शिविर की सराहना की और स्वर्गीय आलेख को श्रद्धांजलि दी। आयुर्वेद चिकित्सा डॉ कोमल सिंह डोटे ने कहा है कि संत नामदेव भवन में आयोजित आयुष स्वास्थ्य शरीर में 250 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें त्वचा रोग, हड्डी रोग, वाद रोग ,उदर, खून की कमी,बीपी शुगर सर्दी खांसी बुखार, के मरीज ज्यादा है जिनका परीक्षण करके उनको सलाह दी गई और निशुल्क दवा का वितरण भी किया । उन्होंने बताया कि आज डिप्टी सीएम अरुण साव का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनका जिनमें उनका ब्लड प्रेशर नार्मल पाया गया। श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा आज फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय आलेख वर्मा की तिथि पुण्यतिथि के अवसर पर संत नामदेव भवन नूतन चौक में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें होम्योपैथिक तथा आयुर्वेदिक के चिकित्सकों ने लगभग 250 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। सर्दी खांसी बुखार एवं बीपी शुगर के मरीजों का की संख्या अधिक थी। संत नामदेव भवन में आयुष स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कोमल सिंह डोटे, डॉ अरुण सिंह, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभात पटेल, डॉ लव कुश दुबे, होम्यो चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेखा जगगा, डा रुक्मणी कुर्रे, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुमुदिनी पटेल, डॉक्टर गरिमा पटेल, ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए परामर्श भी दिया। मलेरिया डायरिया, सर्दी खांसी बुखार, एवं अन्य लोगों से संबंधित मरीजों को की जांच,उचित उपचार एवं निशुल्क दवा वितरण भी किया गया।
आज के शिविर में प्रमुख रूप से फार्मासिस्ट भंवर लाल यादव ,किशुन लाल ध्रुव ,राजेंद्र शुक्ला चंद्रशेखरवैष्णव, संदीप साहू ,लक्ष्मी साहू संतोष लहरे, गंगाराम यादव , की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा आलेख वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर संत नामदेव भवन में आयोजित आयुष स्वास्थ्य शिविर में भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, संत नामदेव नगर वार्ड 65 के पार्षद श्याम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष चंदू मिश्रा, महर्षि बाजपेई युवा मोर्चा अध्यक्ष, मोनू श्रीवास, देवेश खत्री,नामदेव समाज के प्रमुख ज्वाला प्रसाद नामदेव, श्री नामदेव फाउंडेशन के अध्यक्ष एनपी नामदेव, कोषाध्यक्ष कमल वर्मा, सचिव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, शिव शंकर वर्मा, जगन्नाथ प्रसाद नामदेव, शिव कुमार वर्मा, अखिल वर्मा,गंगा दिन वर्मा,राजेश्वर नामदेव, कैलाश चंद्र वर्मा, राजकुमार चौधरी,राकेश वर्मा, कौशल्या वर्मा,गणेश नामदेव अनिल वर्मा, अनामिका वर्मा, अलका वर्मा,किसलय श्रीवास्तव, सुभाष नामदेव, शिवराम चौधरी, स्वराज कटेलिहा रिया कटेलिहा, उपदेश वर्मा, , अजय वैद्य, विनीता वैद्य, विकास वर्मा, श्री नामदेव फाउंडेशन के सदस्य एवं पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद थे।
श्री नामदेव फाउंडेशन ने डिप्टी सीएम को मांग पत्र सौंपा
अखिल भारतीय नामदेव समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव , नामदेव फाउंडेशन के प्रमुख शिव शंकर वर्मा ,शिवकुमार वर्मा, कैलाश चंद्र वर्मा ज,गन्नाथ नामदेव, ने डिप्टी सीएम अरुण साव के समक्ष संत नामदेव भवन में द्वितीय तल पर अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए एक मांग पत्र सोपा है। श्री साव ने कहा है कि संत नामदेव भवन के विस्तार के लिए वे निगम प्रशासन के माध्यम से प्रस्ताव जारी करने तथा भवन के भवन में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए शासन की ओर से राशि उपलब्ध करेंगे । श्री साव ने कहा है कि आलेख वर्मा ने संत नामदेव भवन बनाने के लिए पहल की थी।