गश्त के दौरान सरकंडा पुलिस को खबर लगी कि भूकंप अटल आवास बहतराई में कोई बदमाश चाकू रखकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके हाथ रामायण चौक पठान मोहल्ला में रहने वाला सलमान कुरेशी लगा। पुलिस ने उसके पास से एक धारदार चाकू भी बरामद किया है , जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।