
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-12.9.22

पखांजूर
अन्तागढ़ नवीन पीएमटी बालक छात्रावास अंतागढ़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नये पदाधिकारियों का गठन किया गया। इसमें छात्रावास की वरिष्ठ सीनियर और कनिष्ठ सीनियर उपस्थित रहे साथ ही साथ पिता तुल्य छात्रावास अधीक्षक श्री शिवभानु सिंह टेकाम भी उपस्थित थे । साथ ही साथ अधीक्षक टेकाम ने बच्चों के जीवन में आगे बढ़ने के उद्देश्यों को लेकर प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।इस दौरान अध्यक्ष लच्छन दर्रो, उपाध्यक्ष सनकु नुरूटी, सचीव मनीष कचलाम ,सह- सचिव दीपक पोटाई, शिक्षा मंत्री सुरजू मंडावी उप भुनेश नरेटी, अनुशासन मंत्री महेंद्र मरकाम,उप- अनुशासन मंत्री मानसिंह बुई, मीडिया प्रभारी राजेंद्र आचले ,स्वास्थ्य मंत्री माखनलाल टेकाम, खेल मंत्री अनिल कोला, सफाई मंत्री जुगेश कुमार पूड़ो , संस्कृतिक मंत्री मनीष हिड़को ,विद्युत मंत्री तिजू राम दुग्गा, नियुक्त किया गया। वही छात्रावास को सही संचलन के मार्गदर्शन के लिए सलाहकार अमर सिंह दर्रो, मनोज उसेण्डी, रावलू दुग्गा ,बुधरू कोमरा, जीतू नरेटी, हेमंत उसेण्डी , मिथलेश उसेण्डी,फुलसिंह नुरेटी,पनकु मंडावी, राजेश तेता, राजेश ध्रुव, मानू नरेटी, किशन नाग, तुलसी नरेटी ,रामकुमार उसेंडी ,कमलेश मंडावी, दानू मण्डावी, सुदामा समरथ ,भूपेंद्र ध्रुव, जयसिंह कुमेटी, राजेश्वर कुमेटी,जोहन उयके, रमेश नेताम, दीपक आचले, संदीप दुग्गा, त्रिलोचन उसेंडी , सरादू उयके, सताऊ उसेण्डी, मुन्ना गौरे होंगे।
