डॉक्टर के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागने वाला आरोपी अपने साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार

सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला डॉक्टर का मंगलसूत्र लूटकर भाग जाने वाले आरोपी 12 घंटे की भीतर पकड़ लिए गए। तिलक नगर में रहने वाली डॉक्टर मेघा दाभाडकर मंगलवार सुबह अपने पति अरुण दावडकर के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी वह दोनों अरपा नदी के किनारे रिवर व्यू मिक्सिंग प्लांट के पास से गुजर रहे थे। उनके पति उनसे कुछ दूरी पर थे। तभी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार महिला के पास आया और उनके गले में पहने सोने के मंगलसूत्र को झपट्टा मार कर भाग ले गया। इससे पहले कि डॉक्टर मेघा कुछ समझ पाती मोटरसाइकिल सवार आंखों से ओझल हो गया। तुरंत डायल 112 को खबर की गई लेकिन चेन स्नेचर पुलिस के हाथ नहीं लगा। इसके बाद मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर तंत्र के जरिए पुलिस ने लुटेरे की तलाश शुरू कर दी। इस प्रयास में 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। कई संदेहियो को पड़कर पूछताछ भी की गई। पुलिस की यह तरकीब काम कर गई और उसके हाथ चेन स्नेचर लग गया। झपट मारी करने वाले ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मंगलसूत्र बेच दिया था, पुलिस ने करीब 2 लाख रुपए मूल्य के मंगलसूत्र को बरामद करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


झपट मारी के आरोप में यह हुए गिरफ्तार

01- शेख फैजुद्दीन ऊर्फ लाल पिता शेख नसिरूद्दीन उम्र 19 साल साकिन तैयबा चौक खान बाड़ी गली नंबर 02 थाना सिविल लाईन बिलासपुर
02- कृष्णा उपाध्याय ऊर्फ मोहन पिता संजीव कुमार उम्र 20 साल पता अग्रसेन चौक लिंक रोड बुखारी पेट्रोल पंप के सामने बिलासपुर
03- श्रीदीप शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 19 साल साकिन 27 खोली बिलासपुर
04- तनिष्क सलूजा पिता अविनाश सलूजा उम्र 21 साल साकिन अजीत अपार्टमेंट पुराना हाईकोर्ट  के पास थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर

पुलिस ने नागरिकों को आगाह किया है कि वे मॉर्निंग या इवनिंग वॉक पर निकलते समय कीमती गहने ना पहने और एकांत स्थान पर वॉक ना करें। इससे उनकी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!