छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तर्रेम थाना इलाके के मंडिमरका के जंगल में सर्चिंग से लौट रहे जवानों के ऊपर नक्सलियों ने घात लगाकर पाइप बम के माध्यम से आईईडी ब्लास्ट किया। इस घटना में एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह का बलिदान हो गया जिससे पूरे प्रदेश में शोक व्याप्त है। इस शोक भरे माहौल में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने जन्मदिवस पर किसी भी प्रकार से उत्सव न मनाने का निर्णय लिया है और वीर शहीदों के पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया है। इसी तारतम्य में समर्थकों ने मुनगाडीह स्थित आदिवासी विकास विभाग के प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास परिसर में छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी एवं सक्ति जिला सह प्रभारी विभूति कश्यप (विभु), भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य प्रियेश जायसवाल, ग्राम पंचायत मुनगाडीह के पंच विकास डिक्सेना सहित छात्रावास के कर्मचारी सहित छात्र उपस्थित रहें।