सीपत थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह में दामोदर ज्वेलर्स में करीब 40 लाख की चोरी के मामले में पुलिस को मौके पर एक मोटरसाइकिल मिली थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि यह मोटरसाइकिल लुटेरो की है और पुलिस उसके माध्यम से लुटेरे तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी, लेकिन मामला कुछ और ही निकला। जांच के दौरान पता चला कि बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 10 बी 3163 मोटरसाइकिल सांई वाटिका, एनटीपीसी सीपत निवासी 60 वर्षीय संतोष कुमार पांडे की थी। यह मोटरसाइकिल उनके घर के सामने से चोरी चली गई थी। इस मोटरसाइकिल को चुराने वाले चोर 16 जुलाई की रात चोरी के इरादे से एनटीपीसी गेट के पास से गुजर रहे थे लेकिन वहां पुलिस की चेकिंग देखकर घबराकर उन्होंने बाइक को वहीं पर छोड़ दिया और फरार हो गए। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले नावाडीह चौक , माता चौरा सीपत निवासी अर्जुन यादव और चंद्र प्रकाश यादव को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। लेकिन इसके साथ ही ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती के आरोपियों तक पहुंचाने का एक सुराग कम हो गया।