बेलगाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का केंदा औरा झोरी निवासी देव कुमार उर्फ़ देवा उरांव के साथ प्रेम संबंध था। देव अपनी कथित प्रेमिका को शादी की बात कह कर भगा कर अपने घर ले गया था और उसे अपने घर में रखकर पत्नी की भांति उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसने यह सब कुछ जबरदस्ती किया, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में कर दी। पुलिस ने भी बलात्कार और अपहरण के आरोप में देवा को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 363, 366 क, 376 और 6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की है।