बिलासपुर, राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस परेड ग्राउंड में 40 विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और विकास कार्यों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया जाएगा। प्रदर्शनी में शासन की कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभागों को 1 नवंबर से 6 नवंबर तक शासकीय भवनों में रोशनी किये जाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे 1 नवंबर को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्जवलित कर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाएं।
दीप जलाकर मनाएं राज्य स्थापना दिवस :- कलेक्टर
कलेक्टर अवनीश शरण ने नागरिकों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि 1 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ अपने निर्माण के शानदार 24 वर्ष पूर्ण कर गौरवशाली 25 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है, जो हम सबके लिए गौरव का क्षण है। छत्तीसगढ़ राज्य के इस रजत जयंती वर्ष में प्रवेश एवं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला बिलासपुर के सभी प्रमुख स्थानों में दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इसमें आप भी सहभागी बनें और एक दीया छत्तीसगढ़ के नाम जलाकर खुशियां मनाएं। उन्होंने अपील की है कि 1 नवंबर 2024 को आप सभी अपने घरों को दीये से जगमग करें और उत्सव के रूप में मनाएं।