


यूनुस मेमन
धार्मिक नगरी रतनपुर में प्रतिदिन हजारों लोगों की आवा जाही है। यहां नया बस स्टैंड के पास सड़क के तरफ बांस बल्ली से बैरिकेटिंग कर सड़क को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां मौजूद गेट के निर्माण के लिए यह व्यवस्था की गई है, लेकिन इस वजह से केवल आधे सड़क का ही इस्तेमाल हो पा रहा है, जिसके चलते आमदरफ्त ही में परेशानी हो रही है। इस वजह से यहां जाम भी लग रहा है और दुर्घटना के आशंका भी बनी हुई है। कई बार जानकारी न होने पर कई गाड़ियां धोखे से भीतर तक घुस जाती है फिर उन्हें रिवर्स करना आसान नहीं होता। इस संबंध में नगर पालिका मुख्य अधिकारी हीरालाल रात्रे से बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि सड़क रोकने का यह प्रयास नगर पालिका द्वारा नहीं बल्कि महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया है, क्योंकि यहां मौजूद गेट महामाया ट्रस्ट का है, जिसका निर्माण किया जा रहा है।


अधिकारी ने यह जानकारी भी दी कि इस संबंध में पहले ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा महामाया ट्रस्ट को सड़क खोलने का आदेश दिया गया था पर इसका कोई असर मंदिर ट्रस्ट पर नहीं हुआ, जिसके चलते करीब एक महीने से यहां स्थानीय और बाहर से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि मंदिर ट्रस्ट इतना शक्तिशाली बन चुका है कि वह नगर पालिका अधिकारी की बात को भी महत्व नहीं दे रहा। इस वजह से स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिन्होंने इस बेरिकेड्स को तत्काल हटाने की मांग की है।

