
तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ प्रत्याशियों की किस्मत डिब्बे में हुई कैद एक-दो घंटे में होगा किस्मत का फैसला कौन बनेगा ग्राम सरकार और कौन बनेगा वार्ड पंच किस्मत का फैसला होगा प्रत्याशियों की टिकी निगाहें मतगणना पर सभी प्रत्याशियों की धड़कन ए हो गई है तेज 1 महीने चले प्रचार-प्रसार के बाद सरपंच पंच का फैसला होगा आज इसके लिए प्रत्याशी मतगणना स्थल पर आकर डटे हुए हैं धड़कन तेज हो गई है ग्राम बंचर मे प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है
