अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण के बाद अब निमंत्रण का समय है । अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अब घर-घर जाकर राम भक्तों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इसके लिए विगत दिनों अयोध्या से पवित्र अक्षत कलश बिलासपुर पहुंच चुका है, जिसे सभी प्रखंडों में पहुंचा दिया गया। 1 जनवरी से अब घर-घर जाकर निमंत्रण देने का क्रम आरंभ कर दिया गया। इसी कड़ी में अक्षत कलश का विधि विधान के साथ पूजन कर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसी क्रम में श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित साईं परिसर में भी महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों की उपस्थिति में कलश यात्रा निकाली गई, जिसके बाद घर-घर जाकर इस पुनीत कार्य में भागीदारी के लिए सभी को आमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर सांई परिसर के अध्यक्ष संदीप रल्हन, सचिव नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष एच के हांडा, संदीप सेंगर,चतुर्वेदी सर महिला शक्ति में श्रीमती हांडा श्रीमती जैन स्वाति सिंह राम मोनिका सेंगर श्रीमती शर्मा आदि उपस्थित रही।