***दिनांक 31/5 /2022 को जरिए मुखबीर से सूचना मिला की पुराना बस स्टैंड के पास
आरोपी हीरा गोड एवं सुरेश कुमार भारद्वाज
*चोरी का लोहा का नाली में* ढकने वाला ग्रिल को बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं
***सूचना पर निरीक्षक परिवेश तिवारी, प्र आर नरेंद्र डिकसेना,आरक्षक सरफराज, धीरेंद्र तोमर एक साथ पुराना बस स्टैंड रवाना हुए…मौके पर ही घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पकड़े पूछताछ पर अग्रसेन चौक के पास से *लोहा के ग्रिल* को चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के कब्जे से 300 किलोग्राम कीमती 9000/00 रुपया नाली में ढकने वाला लोहे का जाली बरामद किया गया.
*** आरोपी
01 ..
हीरालाल पिता श्री राम गोंड उम्र 30 साल सरगांव जिला मुंगेली हाल मुकाम पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास
02 आरोपी
सुनील कुमार भारद्वाज पिता चंद्रिका प्रसाद भारद्वाज उम्र 23 साल ग्राम सलखन शिवरीनारायण हाल मुकाम पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
*** प्राप्त चोरी के संदेह की सामग्री व लोहे के जाली का माल के स्वामी की पतासाजी जारी है