समर कैम्प का रंगारंग समापन नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट बिलासपुर के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान बच्चों के सर्वागीण विकास को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष शैक्षणिक. मानसिक. कला के क्षेत्र मे विभिन्न विधाओं मे 45 दिनों 1 मई से 14 जून तक नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये गये गये जिसमे लगभग 700 प्रशिक्षाणार्थियों ने भाग लिया अकादमिक क्षेत्र मे स्पोकन इंग्लिश बच्चों के मानसिक विकास हेतु अबॉक्स गणना. कला के क्षेत्र मे ड्राइंग एवं पेंटिंग. नाटक. पश्चिमी नृत्य. रबिन्द्र सेमी क्लासीकल नृत्य. गिटार वादन. केसिओं वादन. करोके गायन. जैसी विधाओं का प्रशिक्षण. खेल के क्षेत्र मे शतरंज. टेबल टेनिस. जैसे इडोर खेल एवं फुटबाल. बास्केटबॉल. व्हालिबाल. जैसे आउटडोर खेल सेल्फ आत्म रक्षा के लिये मार्शल आर्ट जैसे खेलो का प्रशिक्षण इन विधाओं मे परांगत प्रशिक्षको के द्वारा दिया गया समर कैंप 2024 का समापन प्रशिक्षाणार्थियों के रंगारंग नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ समापन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय अध्यक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन बिलासपुर मण्डल रही जिनके द्वारा नये टेबल टेनिस बोर्ड को खिलाड़ियों को समर्पित किया गया इसके उपरांत प्रशिक्षको को सम्मानित किया गया साथ ही प्रशिक्षाणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया इस अवसर पर अतिथियों मे रश्मि देवांगन. एवंअन्य महिला पदाधिकारीगण उपस्थित थी
कार्यक्रम को सफल बनाने मे नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के सचिव सी नवीन कुमार के नेतृत्व मे बी अनिल कुमार
डी मुरलीधर. संजय तिवारी. दीपक गुरुंग दीपक सुब्बा सनमुख राव अमरनाथ सिंह. हेमंत परिहार. श्रीकांत पाढ़ी. श्रीराम यादव का योगदान रहा साथ ही रघुराम. योगेश देशपांडे रविंद्र कुमार एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा यह जानकारी सचिव सी नवीन के द्वारा प्रदान की गयी