जगदलपुर से बिलासपुर हवाई उड़ान सेवा शुरू

बिलासपुर/ बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट बिलासपुर के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जगदलपुर से बिलासपुर की पहली उड़ान शुरू हो गई है। इससे बिलासपुर एवं जगदलपुर के बीच पहली हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। बिलासपुर एवं जगदलपुर वासियों को सड़क मार्ग से आने जाने में 8 से 9 घंटे का समय लगता था। वह अब हवाई सेवा शुरू होने से एक घंटा का समय रह जाएगा। यह फ्लाइट हफ्ते में दो दिन (मंगलवार एवं शुक्रवार) चलेगी। यह फ्लाइट बिलासपुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हुई। फ्लाइट के आगमन पर परंपरागत रूप से वाटर कैनन सलामी दी गई। फ्लाइट का पहला दिन एवं बुकिंग लेट खुलने के कारण जगदलपुर से बिलासपुर 04 यात्री आए एवं जगदलपुर से दिल्ली जाने वाले ट्रांजिट पैसेंजर की संख्या 22 रही। बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरे हुए यात्रियों का एयरपोर्ट के द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया।

More From Author

कल तीसरी बार नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, बिलासपुर जिले से भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे भाजपा नेता

“चेतना” के प्रथम चरण यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन, जल्द प्रारंभ होगा दूसरा चरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *