कांग्रेस का आपसी द्वंद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब एनएसयूआई के प्रदेश सचिव ने जान लेने की नीयत से युवा कांग्रेस महासचिव और उनके साथियों पर कार चढ़ा दी, जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान दो गुटों में हुई रंजिश के बाद यह विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि सिद्धू श्रीवास्तव अपने कुछ दोस्तों और युवा कांग्रेस के जिला शहर महासचिव मनजीत सोनी को लेकर रविवार रात को खाना खाने ढाबा गए थे। ढाबे से लौटकर सभी मोहल्ले की दुकान के पास खड़े थे। वहां अभिजीत श्रीवास्तव भी था। चुनावी गुटबाजी को लेकर अभिजीत ने गाली दी तो दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा। इसी दौरान अभिजीत श्रीवास्तव ने फोन कर अपने पिता सुभाष श्रीवास्तव और चचेरे भाई एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन खान आदि को बुला लिया। बताते हैं कि अभिजीत और अमीन ने मिलकर सिद्धू और उसके साथियों के साथ पहले तो मारपीट की और जब वे अपनी एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे थे तो उन्हें जान से मारने की नीयत से उन्हें अपनी कर से टक्कर भी मार दी। जिससे एक युवक छिटककर दूर जा गिरा। पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
इस घटना के दौरान आसपास मौजूद कई लोग घायल हुए तो वहीं कई बाल बाल बचे। घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मनजीत सोनी को अपोलो रेफर किया गया। वहीं दूसरे घायलों का इलाज चल रहा है , जिनमे से कुछ की हड्डियां भी टूटी है। पुलिस ने इस मामले में अभिजीत श्रीवास्तव, अमीन खान, अमान खान और सुभाष श्रीवास्तव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।