कल तीसरी बार नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, बिलासपुर जिले से भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे भाजपा नेता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार एन डी ए के नेता चुने जाने के बाद वे 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहें हैं देश में श्री नरेंद्र मोदी नेहरू जी के बाद दूसरे ऐसे व्यक्ति होंगे जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे अतः इस समारोह के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री,मंत्री और विधायकों सहित संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों को भी न्योता भेजा गया है बिलासपुर जिले से डिप्टी सीएम अरुण साव बिल्हा विधायक राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धरमलाल कौशिक पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह सहित जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आज शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे इस आशय की जानकारी देते हुए श्री कुमावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और उनके घटक दलों ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर 2024 के चुनाव में एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है अठ्ठारहवी लोकसभा गठन की इस प्रक्रिया में देश विदेश से आए विभिन्न मेहमानों के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ सहित बिलासपुर जिले के विधायक और भाजपा पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया है यह हमारे लिए बड़े ही हर्ष की बात है कि हम मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे और उन्हें फिर से देश का नेतृत्व करते हुए देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!