भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा बिलासपुर के डॉ धर्मेंद्र कुमार दास को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश सह संयोजक बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में हर्ष की लहर देखी जा रही है। गुरुवार को इस घोषणा के बाद शाम को उनके समर्थकों ने खुशी प्रदर्शित की। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार दास को मिली नई जिम्मेदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके समर्थकों एवं अंजनी पुत्र बलशाली अखाड़ा के सदस्यों ने इंदिरा विहार चौक, सरकंडा में ढोल ताशे के साथ आतिशबाजी कर खुशी का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर डॉ धर्मेंद्र कुमार दास ने अपने समर्थकों से मिल रही बधाई और शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए आयोजन स्थल पर मौजूद देवी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ धर्मेंद्र कुमार दास ने इस जिम्मेदारी को अपने समर्थकों और प्रशंसकों की उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वे पहले से और अधिक सक्रियता के साथ भाजपा के लिए कार्य करेंगे और उनका लक्ष्य आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाने मैं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के योगदान को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का है। आपको याद दिला दें कि बिलासपुर के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास को भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी द्वारा गुरुवार शाम को सहसंयोजक की अहम जिम्मेदारी दी गई। धर्मेंद्र दास बिलासपुर पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष भी है।