राज्य मुख्य आयुक्त द्वारा वरिष्ठ स्काउटर-गाइडर का सम्मान

रायपुर । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो के वरिष्ठ स्काउटर टी. के.एस. परिहार धमतरी, सी.एल.चंद्राकर कबीरधाम, गोपालराम वर्मा रायपुर, योगेश्वर प्रसाद गांगुली बालोद, रामपाल तिवारी रायपुर, जीवनलाल नायक रायपुर, तरूण कुमार साहू धमतरी, प्रकाशचंद शुक्ला रायपुर, टी.आर. डड़सेना महासमुंद, बी.बी.वर्मा रायपुर, मानुराम रजक बिलासपुर, आनंदराम बघेल दुर्ग, दिनेश तिवारी जांजगीरचांपा, सुरेन्द्र सिंह राठौर जांजगीरचांपा, जामवंत पटेल रायपुर, भरतलाल साहू धमतरी, आर.जी. पाण्डेय सक्ती, राम कुमार साहू महासमुंद, भारत राम साव रायगढ़, रोमनलाल साहू गरियाबंद, योगेश्वर साहू धमतरी, अरूण कोसे महासमुंद, हनुमान एस.जी. वर्मा धमतरी, जी. आर. वर्मा, तथा वरिष्ठ गाइडर करूणा मसीह, सरिता पाण्डेय, जेरमिना एक्का कोरिया, गौरी मावले महासमुंद, मधु शर्मा महासमुंद, शैलजा बाजपेयी रायपुर, गीतांजली खरे दंतेवाड़ा, ममता राय रायपुर, उषा श्रीवास्तव जगदलपुर, शालिनी डेविड जगदलपुर, सुधा तिवारी दंतेवाड़ा, कुसुम राव राजनांदगांव, शोभा गुप्ता राजनांदगांव साथ ही राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठर स्काउटर-गाइडर ने अपना अभिमत राज्य मुख्य आयुक्त महोदय के समक्ष रखा कि प्राथमिक शाला में पंजीयन शुल्क के अभाव में कब-बुलबुल गतिविधियां नहीं हो पा रही है तो राज्य से व्यवस्था की जानी चाहिए इस पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने उन्हे आश्वस्त किया कि कब-बुलबुल गतिविधियों का संचालन अच्छी तरह से किया जायेगा और राज्य से इसके लिए जो भी जरूरत होगी उसकी पूर्ति की जायेगी और आप सभी वरिष्ठ स्काउटर-गाइडर का समय-समय पर आपके जिलो में स्काउटिंग-गाइडिंग गतिविधियों के संचालन अच्छी तरह से किये जाने हेतु सुझाव लिया जायेगा और जिले में होने वाले कार्यक्रम में आपको आमंत्रित किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य मुख्यालय, रायपुर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

More From Author

बिलासपुर यातायात विभाग के चेतना अभियान सप्ताह पर करतारपुर फ्यूल्स लिंगिंयाडीह मे लायंस क्लब ऊर्जा द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम

चेतना अभियान के तहत सदर बाजार में यातायात पाठशाला का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts