आलोक
एक बहुरूपिया सकरी क्षेत्र से नाबालिक लड़की को भगाकर ले गया । बहरूपिया होने की वजह से वह पुलिस को लंबे वक्त से चकमा दे रहा था, लेकिन ऑपरेशन मुस्कान के तहत आखिर सकरी पुलिस ने ना केवल उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद किया बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया । सकरी क्षेत्र से सत्रह साल 8 महीने की युवती 24 अप्रैल को गायब हो गई थी। परिजनों ने बताया कि कोई उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने उसे रोकने का हर संभव प्रयास किया लेकिन उसे भगाकर ले जाने वाला आकाश सुतार बड़ा ही शातिर था। बहरूपिया होने की वजह से वह बार-बार भेष बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा । अब पुलिस को सूचना मिली कि राजनांदगांव में अर्जुनी गांव में एक बहुरूपिया रह रहा है। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर आकाश सुतार को गिरफ्तार किया जो मुख्यतः गढ़चिरौली महाराष्ट्र का रहने वाला था। उसने बताया कि वह नाबालिक को अपने साथ भगाकर डोंगरगढ़ ले गया था जहां दोनों ने शादी कर ली लेकिन वह 4 माह इंतजार नहीं कर पाया। ऐसा कर पाता तो वह आरोपी नहीं बनता। नाबालिक को अपने साथ भगा ले जाने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के अपराध में उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 363 366 376 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।