

रतनपुर पुलिस ने चार मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 बैल और बछड़े को बरामद किया है। इस मामले में गिरफ्तार हुए बबलू यादव, दीनदयाल यादव , श्रवण धुरी और लाल धुरी गोवंश को पैदल ही बूचड़खाने ले जा रहे थे, जिसकी सूचना रतनपुर पुलिस को मिली। तुरंत हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 गोवंश को मुक्त कराया जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। हैरानी की बात है कि आरोपियों में दो यादव है जिनका काम ही गौवंश की सेवा करना है। तो वहीं तखतपुर पुलिस ने भी लोरमी निवासी कौशल चंद्र धृतलहरे को पशु तस्करी के आरोप में पकड़ा है, जिस पर मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने का आरोप है । एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ यह कार्यवाही की है।

