तालापारा में गैंगवार में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस

तालापारा क्षेत्र में मैडी के स्वयं गैंग और वसीम खान के केवल गैंग के बीच गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रहा। इस गैंगवार के चलते ही करीब 2 साल पहले नवीन महादेव की हत्या हुई थी। उसी का बदला लेने जेल से बाहर आए बदमाश पर दो दिन पहले दूसरे गैंग के युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। अरहान खान कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।

सोमवार को वह अपने दोस्त सिराज के साथ तालापारा तैयबा चौक में खड़ा था कि तभी वहां पर उदय चक्रधारी, मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहीरे, साबिर दो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए अरहान पर चाकू से हमला कर दिया। उसके साथी ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उस पर भी वार किए गए। हमला करने के बाद हमलावर गाड़ियों में सवार होकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने उदय चक्रधारी, मनीष यादव, पवन चक्रधारी, प्रेम डाहीरे और साबिर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, जिनका मनोबल तोड़ने पुलिस ने उनका जुलूस भी निकाला। पुलिस को पता चला कि ये सभी जिला छोड़कर भागने की फिराक में थे। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के अलावा अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शहर में बढ़ती गुंडागर्दी और चाकू बाजी को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस प्रहार अभियान के तहत इसी तरह की सख्ती बरत रही है ताकि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!