

काम से घर लौट रही युवती के साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक हरकत करने वाले जबड़ापारा गली नंबर 2, सरकंडा निवासी पवन समुन्द्रे को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिला प्राइवेट जॉब करती है। शनिवार रात करीब 9:15 बजे वह अपने काम से घर लौट रही थी। तभी पीड़िता को अकेला पाकर पवन समुन्द्रे ने युवती का रास्ता रोक लिया और हाथ पड़कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। युवती जब प्रतिरोध किया तो बदमाश ने उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह अपराधी के चंगुल से खुद को बचाकर युवती सरकंडा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद महज 2 घंटे की भीतर ही पवन समुन्द्रे को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ धारा 341 354 354 घ और 506 के तहत अपराध दर्ज हुआ है।
