


किसान को धमकाने के मामले में आखिरकार यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम को जेल जाना पड़ा। अगर आप जनप्रतिनिधि हैं और किसी सार्वजनिक पद पर हैं तो फिर आपका आचरण मर्यादित होना चाहिए। इसके उलट शेरू असलम ने अपने पद और पार्टी की प्रतिष्ठा का ध्यान न रखकर जिस तरह से किसान उमेंद्र साहू को अपने जिला अध्यक्ष होने का रौब दिखाकर उठा लेने की धमकी दी, वह उनके ही गले की फांस बन गई । एक तरफ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का नोटिस जारी किया और दूसरी और अब तक इस मामले में बचते रहे शेरू असलम पर बढ़ते चौतरफा दबाव के कारण पुलिस को उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करना पड़ा।

सोमवार को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम को सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया जहां जमानत आवेदन खारिज होने के बाद उन्हें सीधा जेल भेज दिया गया। 22 जून को मोपका के किसान उमेंद्र साहू के साथ जमीन के विवाद में उन्हें धमकी देने और इसका वीडियो वायरल होने के बाद से ही यह पूरा मामला चर्चा में है। कांग्रेस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और शेरू असलम को नोटिस जारी किया गया, क्योंकि उन्होंने किसान को धमकाने के दौरान अपने पद का धौंस दिखाया था। जमानत आवेदन प्रस्तुत करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में कांग्रेसियों की भीड़ नजर आई।