


एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस अवैध सट्टा के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अटल आवास इमली भाठा में रहने वाले जितेंद्र राव बाघमारे के पास से सट्टा पट्टी और ₹400 बरामद किया। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इमली भाठा अटल आवास में आरोपी जितेंद्र राव बाघमरे को पकड़ा तो उसके पास कागज में लिखा हुआ सट्टा पट्टी मिला। साथ ही ₹400 भी उसके पास थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इधर अपराधियों की पहचान और जरूरत होने पर उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए जा रहे हैं। साथ ही विवेचना को बेहतर बनाने के लिए फिंगरप्रिंट के उपयोग के लिए प्रशिक्षण देने कार्यशाला का आयोजन किया गया। आरक्षक और प्रधान आरक्षको को की विवेचना को बेहतर बनाने के लिए सिविल लाइन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में सभी थाना के एक-एक आरक्षक और प्रधान आरक्षक को फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक विद्या जोहर, आरक्षक सुबोध शंकर और लोकेश्वरी द्वारा फिंगरप्रिंट की बारीकियो से अपराध परीक्षण में उपयोग की जानकारी दी गई। बताया गया कि किस तरह से फिंगरप्रिंट के आधार पर अपराधियों की पहचान संभव है, जिससे कि आसानी से उन तक पहुंचा जा सकता है। फिंगरप्रिंट कलेक्शन से लेकर उनकी जांच तक की बारीक जानकारी दी गई, तो वहीं दूसरी ओर जिले के सभी अपराधियों के फिंगरप्रिंट भी कलेक्ट किए जा रहे हैं ताकि घटना के बाद फिंगरप्रिंट के आधार पर आरोपी का पता लगाया जा सके।

