प्रधान आरक्षक खुदकुशी मामले में अब आदिवासी समाज ने भी  दर्ज कराया विरोध

आकाश मिश्रा

सरकंडा थाने में पदस्थ आदिवासी प्रधान आरक्षक लखन मेश्राम द्वारा 2 मई की दरमियानी रात खुदकुशी किए जाने के मामले में सर्व आदिवासी समाज ने विरोध दर्ज कराते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने कहा कि प्रधान आरक्षक को उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। एक पुलिसकर्मी को आत्महत्या करनी पड़ी, इससे समझ में आ रहा है कि वह किस मानसिक शारीरिक दबाव में काम कर रहे हैं ।सुभाष परते ने दोषियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। इस मुद्दे पर सुभाष ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही के लिए 15 दिन का समय दिया गया है ,अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है, जिसमें एसपी कार्यालय का घेराव भी शामिल है ।

उधर मृत हेड कांस्टेबल लखन मेश्राम के कथित आत्महत्या मामले में उनके बेटे कृष्णकांत मेश्राम ने सरकंडा पुलिस पर ही आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है, जिसने कहा कि घटना के दिन वे बार-बार थाना आना-जाना कर रहे थे। थाने से भी कई बार फोन आ रहा था। वह रात 12:00 बजे आए और फिर अचानक गायब हो गए। अगले दिन घर के पीछे मौजूद नीम के पेड़ पर उनकी लाश लटकती मिली। इधर इस मुद्दे पर एचपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट कहा है कि प्रधान आरक्षक की आत्महत्या के कारण की बारीकी से जांच की जा रही है और इसके लिए एडिशनल एसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जो सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं ।
जानकारी मिल रही है कि लखन मेश्राम सरकंडा थाने में मलखाना की जिम्मेदारी संभालते थे। मालखाना से स जप्त सामान न्यायालय में पेश करने के मुद्दे पर ही उन्हें फटकार लगाने की बात सामने आई है, जिस पर जांच की जा रही है।

More From Author

पत्नी से था अवैध संबंध, इसलिए पत्नी के प्रेमी का गला रेतकर डीजल छिड़क कर लगा दी थी आग, 12 दिन की कोशिशों से पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

बुजुर्ग महिला को अंधेरे में रखकर जमीन बिक्री से हासिल 24 लाख रुपए का किया बंदरबांट, मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।