तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर ग्रामीण मजदूर की मौत हो गई। कोटा निवासी कैलाश गुप्ता व्यापार विहार में हमाली का काम करता था। रोज की तरह अपना काम खत्म कर शुक्रवार की रात वह ऑटो से अपने घर कोटा लौट रहा था। यह उसका दुर्भाग्य था कि अपने घर के सामने ऑटो रिक्शा से उतर कर वह सड़क पार कर अपने घर की ओर बढ़ ही रहा था कि तभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। इधर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बाइक समेत फरार हो गया। परिजनों को दुर्घटना की जानकारी होने पर वे घायल कैलाश को लेकर पहले कोटा और फिर सिम्स पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान ही सिम्स में कैलाश गुप्ता की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर दुर्घटना को अंजाम देने वाले बाइक चालक की तलाश कर रही है।