आकाश
होटल व्यवसाय चलाने वाले इस बात से भली-भांति वाकिफ है कि उनके लिए सबसे कठिन कार्य होता है स्टाफ को अपने पास बांध कर रखना। अक्सर पहले तो कर्मचारी एडवांस ले लेते हैं और फिर कहीं से अच्छा ऑफर मिलने पर उससे भी एडवांस लेकर बिना पैसा चुकता किये नौकरी छोड़ देते हैं। खासकर रसोईये यह काम खूब करते हैं । ग्राम ढेका में सिंह ढाबा चलाने वाले संजय सिंह भी अपने ऐसे ही कर्मचारी की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं । संजय सिंह के ढाबे में मध्य प्रदेश कटनी का रहने वाला नन्हे बर्मन पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा था। उसने संजय सिंह से एडवांस के रूप में 60 से 70 हजार रुपए लिए थे । इतना ही नहीं उसने अपने सहकर्मियों से भी काफी पैसा उधार लिया था और अचानक किसी का भी पैसा चुकाये बगैर नन्हे बर्मन गायब हो गया। अब फोन करने पर नन्हे बर्मन मर जाने की धमकी दे रहा है। इसके बाद सिंह ढाबा के संचालक संजय सिंह ने तोरवा थाने में अपने पूर्व कर्मचारी नन्हे बर्मन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।