आकाश
देवरीखुर्द चौक पर बंद पड़े पुलिस चौकी के सामने एक बार फिर से लूटपाट की घटना हुई है। इस क्षेत्र में कई अपराधी सक्रिय है, जिस कारण से यहां पुलिस चौकी खोली गई थी लेकिन स्टाफ की कभी का हवाला देकर इसे बंद कर दिया गया। इसके बाद एक बार फिर से यहां अपराधियों की चांदी हो गई है । हमेशा की तरह चावल लेकर अकलतरा के ट्रक ड्राइवर सजीवन निर्मलकर एफसीआई गोदाम देवरीखुर्द आए थे ।रात ज्यादा हो जाने की वजह से उन्होंने कई और ट्रक चालकों के साथ अपने ट्रक को भी देवरी खुर्द चौकी के पास खड़ा कर दिया था और वह सो रहे थे। देर रात लाल रंग की स्कूटी में सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और चाकू की नोक पर सजीवन निर्मलकर के पास मौजूद ₹10,000 नगद और उसका मोबाइल लूट कर ले गए । बदमाशों ने दबाव बनाने के लिए ट्रक में तोड़फोड़ भी किया। इधर शोर सुनकर दूसरे ट्रक ड्राइवर जाग गए तो बदमाश भाग खड़े हुए। सुबह होने पर इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई । फिलहाल पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।