पंजाबी समाज बिलासपुर केरियर वर्ल्ड स्कूल के होनहार छात्र दिव्या माउंट लिंगिंयाडीह बिलासपुर निवासी स चरनजीत सिंह दुआ अमरजीत कौर दुआ के पौत्र एवम स गुरजीत सिंह दुआ (डिम्पल दुआ) सिल्की दुआ के सुपुत्र स मेहरप्रीत सिंह दुआ (खुश दुआ) ने साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन इंटरनेशनल कामर्स ओलम्पियाड द्वारा आयोजित ओलम्पियाड इंटरनेशनल कंपटीशन मे इंटरनेशनल मे तीसरी रेंक एवम जोनल रेंक एव छत्तीसगढ रेंक मे दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल केरियर वर्ल्ड स्कूल लाल खदान बिलासपुर पंजाबी समाज बिलासपुर छत्तीसगढ सिक्ख का नाम रौशन किया।

मेहरप्रीत सिंह दुआ (खुश दुआ) को 2 जून 2024 रविवार दिल्ली के डा अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर मे आयोजित अवार्ड समारोह कार्यक्रम मे सम्मानित किया । सम्मान समारोह मे खुश के माता पिता स गुरजीत सिंह दुआ सिल्की दुआ भी उपस्थित रही ।

पंजाबी समाज बिलासपुर एव छत्तीसगढ के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है।

गुर शीत कौर सलूजा रही प्रथम

छत्तीसगढ़ सिक्ख मीशन की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई 3 वर्गों में आयोजित यह प्रतियोगिता दयालबंद गुरुद्वारे में हुई 16 से 20 वर्ग वर्ष के वर्ग में गुर शीत कौर सलूजा पिता जसपाल सिंह सलूजा माता रीनू सलूजा बिलासपुर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया विजेताओं को धर्म प्रचार कमेटी छत्तीसगढ़ सिक्ख मीशन के गुरमीत सिंह सैनी के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!