

श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद बिलासपुर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के विशेष सहयोग से धर्म प्रचारक कमेटी के सहयोग से 400 साला गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पूरब को समर्पित लेक्चर एवं दस्तार सजाओ का मुकाबला समूह छत्तीसगढ़ की संगतो के लिए आयोजित किया गया था प्रति वर्ष की तरह यह कार्यक्रम रायपुर छत्तीसगढ़ में होता था परंतु इस वर्ष यह उपराला बिलासपुर में करवाया गया जिसमें दूरदराज की संगतो ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया
इस कार्यक्रम की सफलता हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य एवं श्री सुखमणि साहिब सरकरल की पूरी टीम विशेष तौर पर धर्म प्रचारक एक मिशन के सदस्य गुरमीत सिंह सैनी अजायब सिंह अभ्यासी भाई हरभिदर सिंह प्रचारक मोहन सिंह जी का आभार व्यक्त करती है एवं इस कार्यक्रम में सिख समाज अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह छाबड़ा जी का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल सभी का धन्यवाद करती है सचिव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मनदीप सिंह गंभीर
